हमारा प्यार-हिसार नर्सरी’ से पौधों का निःशुल्क वितरण आज से शुरू

 


17 July 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो)-मानसून की पहली बारिश के साथ ही ‘हमारा प्यार हिसार’ संस्था ने आज से ऑटो मार्केट के सामने स्थित अपनी नर्सरी से पौधा वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया है। पौधे शाम को चार बजे से सात बजे के बीच लिए जा सकते हैं। यहाँ से हिसारवासियों को मुख्यतः छायादार वृक्षों के पौधे निःशुल्क उपलब्ध होंगे जिनमें नीम, कनेर, पीपल, बड़, अर्जुन, अमलतास, पिलखन,चम्पा, चक्रेसिया, आँवला, शहतूत, कदम्ब, गुलमोहर, टिकोमा, इमली, निम्बू, बेलपत्र, अमरूद, सिल्वर ओक, बॉटल ब्रश आदि शामिल हैं। लोग पार्कों, सामुदायिक केंद्रों, धार्मिक स्थलों, कालोनियों, सार्वजनिक स्थानों, सड़कों व घरों में लगाने के लिए यहाँ से पौधे ले जा सकते हैं। अधिक संख्या में पौधे लेने के लिए संबंधित संस्था को पौधों के लिए अपने लेटरहेड पर आवेदन करना होगा। पौधों के रखरखाव की ज़िम्मेदारी पौधे ले जाने वाले पर्यावरण प्रेमियों को लेनी होगी। ‘हमारा प्यार हिसार’ संस्था वितरित किए गए पौधों का पूरा रिकॉर्ड रखेगी और समय-2 पर पौधे ले जाने वालों से सम्पर्क कर पौधों की स्थिति का जायज़ा भी लेगी।संस्था ने लोगों से अनुरोध किया है कि लोग तभी पौधे ले कर जाएँ जब वे उनकी देखभाल कर सकें, केवल पौधारोपण की औपचारिकता पूरी करने के लिए नहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad