17 July 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)-हमारा प्यार-हिसार’ की टीम ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने स्थित हिसार क्लब की दीवार पर सुन्दर फूल पत्तियाँ उकेर कर उसे आकर्षक बना दिया। पिछले सप्ताह ग्रुप की टीम ने इस पर टेराकोटा पेंट किया था। सदस्यों ने मटका चौक पर सफ़ाई अभियान चलाकर वहाँ चिपके हुए पोस्टर्स को उतार कर उसे भी साफ़ किया।
आज के अभियान में राकेश अग्रवाल, सत्यकाम आर्य, डॉ सुरेन्द्र गर्ग, प्रो हरीश भाटिया, डॉ राज वर्मा, डॉ राजकुमार ग्रोवर, सत्येंद्र यदुवंशी, त्रिलोक बंसल, डॉ विजय कादियान, मनीष गोयल, ललित विसरवाल, गगन मेहता, जितेंद्र सैनी, लीलू राम श्योराण, जितेंद्र बंसल, कुशाग्र मेहता, अजय गोरखपुरिया, राजबीर दुहन, डॉ तरूण गुप्ता, मोहित राणा, गुरविंद्र सिंह, डॉ निशान्त बंसल, संजय मारवाड़ी, प्रवीण मित्तल शकुन्तला गोयल, कमल भाटिया, सरोज गोयल, शकुंतला रहेजा, रीमा सरदाना, निशा गोयल, विनीता बंसल, शालू सिंह, महेश पारिक, मंदीप पुनिया, दिनेश बंसल, ऋतिका अनेजा, पूर्वी बंसल, संदीप गर्ग, अंकित गर्ग, नमित मुखीजा, कुलदीप, पूरबी गर्ग, ध्रुव सिंगला, दीपक, निश्चल, मेघा, हर्षित, सोहम, लविश, अक्षत, अभिमन्यु, आदविक, सार्थक, रिया, अभिमन्यु पुनिया, रूद्रांश, एकलव्य, श्यामांश, परमीत व साहिब शामिल हुए।