स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर नेहरू युवा केंद्र में कार्यक्रम आयोजित

 


04 July 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल सैनी)-स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर सोमवार को स्थानीय नेहरू युवा केन्द्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी एवं अनेक युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रृदाजंलि दी।

नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक नरेंद्र यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के मार्ग दर्शक थे। वे एक महान दार्शनिक, ओजस्वी वक्ता, समाज सुधारक तथा युवाओं के प्रेरणास्रोत भी थे। उन्होंने युवाओं को धैर्य रखने, व्यवहारों में शुद्धता रखने, आपस में न लड़ने, पक्षपात न करने और हमेशा संघर्षरत रहने का संदेश दिया। उपनिदेशक ने बताया कि आज भी स्वामी विवेकानंद को उनके विचारों और आदर्शों के कारण जाना जाता है। इस अवसर पर आजाद हिंद युवा क्लब के प्रधान कपुर सिंह आर्य, अजय, मनीष, सोनिया, सोनु, विकास, पवन, सुरेश, जयभगवान, पवन, हरीश आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad