एचएसवीपी कार्यालय को इको फ्रेंडली बनाने की दिशा में कार्य जारी

 


04 July 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(कमल सैनी)-हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर को इको फ्रेंडली बनाए जाने की दिशा में लगातार कार्य जारी है। इसी कड़ी में प्रशासक राजेश जोगपाल ने सोमवार को फव्वारा सिस्टम का शुभारंभ किया। एचएसवीपी के प्रशासक राजेश जोगपाल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत करते हुए कहा कि इससे कार्यालय परिसर में विभिन्न कार्यों हेतु आने वाले आम नागरिकों को भी गर्मी से निजात मिलेगी। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंृखला में स्थापित किए गए फव्वारे आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। इससे पहले एचएसवीपी कार्यालय परिसर में एक वर्टिकल इको फ्रेंडली गार्डन भी स्थापित किया गया था। वर्टिकल गार्डन एचएसवीपी कॉम्पलेक्स के आंगतुकों के लिए पसंदीदा सेल्फी स्पॉट भी बन गया है। गत वर्ष के दौरान भी मण्डलायुक्त चन्द्रशेखर, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी तथा प्रशासक राजेश जोगपाल ने भी कार्यालय परिसर में कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को पे्ररित करने के लिए सघन पौधा रोपण किया गया था। कार्यालय परिसर में प्रशासक द्वारा लकड़ी से बने लगभग एक सौ कबूतरों के घोंसले एवं पानी की भी व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि प्रशासक राजेश जोगपाल की जहां पर भी तैनाती रही है,  उन्होंने सौंदर्यीकरण अभियान के तहत फलदार एवं छायादार पौधे रोपित करने के साथ-साथ पक्षियों के लिए पानी समूचित व्यवस्था करवाई है। उन्होंने आठ जिलों के विभिन्न स्थानों तथा चण्डीगढ़ में बर्ड हाऊस स्थापित किए है। इस अवसर पर संपदा अधिकारी राजेश कौंथ, कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र सिंह, पवन कुमार वर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad