31 July 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)-झूलों के त्यौहार तीज पर आज ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने एक बार फिर बस अड्डे की दीवार का रूख किया और बाहर की मुख्य दीवार पर टेराकोटा पेंट कर उसे सुंदर रूप दिया। यह दीवार काफ़ी समय से बदरंग हालत में थी। ग्रुप के सदस्यों ने पिछले दिनों भी इस लम्बी दीवार के एक हिस्से पर टेराकोटा पेंट कर सुंदर कलाकृतियाँ बनाई थीं।
आज के अभियान में डॉ विजय कादियान, सत्येंद्र यदुवंशी, मनीष गोयल सीए, सत्यकाम आर्य, जितेंद्र बंसल, गगन मेहता, जितेंद्र सैनी, संजय सातरोड़िया, ललित विसरवाल, प्रवीण खेतरपाल, संजय मारवाड़ी, मोहित राणा, संजय गर्ग, महेश पारीक, प्रवीण अग्रवाल, संदीप गर्ग, रश्मि मेहता, ममता छाबड़ा, ममता भाटी, ऋतिका अनेजा, पूर्वी बंसल, राघव, पूर्वी गर्ग, मेघा व अभिमन्यु ने भाग लिया।