31 July 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)-संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज लघु सचिवालय परिसर में किसान सभा ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका व जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान इकट्ठे हुए। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका व तहसीलदार हरिकेश गुप्ता को ज्ञापन दिया। किसानों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान पूरे देश के किसानों पर झूठे मुकदमे बनाए गए। लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या करने वाले देश के गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करके जेल भेजा जाए। एमएसपी कमेटी किसानों के साथ हुए समझौता अनुसार किसान मोर्चा के परामर्श अनुसार बनाई जाए। बिजली विधेयक 2020 वापिस लिया जाए। हिसार में खरीफ 2020-2021 की बर्बाद फसलों का मुआवजा व आदमपुर तहसील के किसानों की मांगें मानी जाए।
आज के धरना प्रदर्शन को किसान नेता हनुमान जोहर, ओम प्रकाश शर्मा, आनंद देव सांगवान, सूबे सिंह बूरा, मास्टर भरत सिंह सिवाच, डॉ बलजीत भ्याण, दिनेश सिवाच, रतन मात्रश्याम, सतबीर सिंह, राजवीर सरपंच, बलराज, सुरेंद्र मान, सतबीर रोहिल, रमेश सैनी, रोशन लाल पूनिया, नेकी राम, मनोहर लाल जाखड़, सुनील गोरखपुरिया, अजीत सिंह, श्रीराम, सुरेश मोडाखेड़ा आदि ने संबोधित किया।