रोडवेज नेता दलबीर किरमारा आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

 


09 Aug 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)- हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहे दलबीर किरमारा ने समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल होनेे की घोषणा की है। पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं सांसद डा. सुशील गुप्ता, पार्टी नेता अनुराग ढांडा, प्रवीण प्रभाकर व विधायक पवन शर्मा के समक्ष दिल्ली में उन्होंने आप में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर सेवानिवृत रोडवेज महाप्रबंधक धनराज कुंडू, पार्टी नेता वीएल शर्मा एवं अन्य भी मौजूद थे।इस अवसर पर हरियाणा प्रभारी एवं सांसद डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि दलबीर किरमारा रोडवेज में वरिष्ठ नेता रहे हैं। वे लगभग 25 साल तक कर्मचारी राजनीति में सक्रिय रहे, जिस कारण उनका कर्मचारियों में अच्छा प्रभाव है। उन्होंने कहा कि दलबीर किरमारा व उनके साथियों को पूरा सम्मान दिया जाएगा। दिल्ली के आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने कहा कि दलबीर किरमारा ने कर्मचारी राजनीति करते हुए न केवल कर्मचारियों, बल्कि हर वर्ग के हित में आवाज उठाई है। उनका हर वर्ग में अच्छा प्रभाव है और वे एक बढिय़ा मिशन लेकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं, जो स्वागत योग्य है।


पार्टी में शामिल होने के बाद दलबीर किरमारा ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल स्वच्छ राजनीति करना है। उनका प्रयास है कि जनता जागरूक हों और ऐसे नेताओं से बचें जो बार-बार दल-बदल करके जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक नेता मिल जाएंगे, जिन्होंने पहले तो यूपीए शासन में लगभग 10 साल तक सत्ता का सुख भोगा और जब यूपीए व कांग्रेस विरोधी हवा चली तो वे भाजपा में शामिल हो गए और अब भी वे ही नेता सत्ता सुख भोग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कपड़ों की तरह पार्टियां बदलने वाले नेताओं से जनता को सावधान होना होगा, नेताओं को मजबूर करना होगा कि वे चाहे सत्तापक्ष में रहे या विपक्ष में रहे, लेकिन यदि जनता से दूर हुए तो उन्हें  सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं और पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को हिसार के सेक्टर 16-17 की मार्केट के साथ मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसमें विधिवत रूप से वे पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad