23 Aug 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)- राज्य सरकार द्वारा 105 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया। पार्टी नेता दलबीर किरमारा के नेतृत्व किए गए प्रदर्शन के बाद एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। इससे पूर्व लघु सचिवालय के समक्ष एकत्रित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी नेता दलबीर किरमारा ने कहा कि पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं सांसद डा. सुशील गुप्ता, सलाहकार अनुराग ढांडा एवं वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर कि निर्देशों पर यह प्रदर्शन करके विरोध जताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपनी शिक्षा विरोधी नीति के तहत प्रदेश के 105 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही है। इसके तहत अध्यापकों को सरप्लस दिखा दिया गया है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी शिक्षा विरोधी नीति के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की संपति को निजी क्षेत्र के हवाले कर रही है, जो पूरी तरह से गलत व जनविरोधी फैसला है। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा विरोधी व अन्य जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी पुरजोर संंघर्ष करेगी।
प्रदर्शन के बाद एसडीएम डा. अश्वीर नैन को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में राज्यपाल से अपील की गई कि वे सरकार को निर्देश दें कि वह सरकारी स्कूलों को बंद न करें और अध्यापकों के खाली पड़े हजारों पदों पर स्थाई भर्ती की जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्टी नेता वीएल शर्मा, सुभाष किरमारा, संजय बूरा, डा. दिव्या, पवन साहू, राजेन्द्र शर्मा, सूबे किरोड़ी, दलजीत बामल, जसबीर सिवानी, प्रमोद व जगदीश सहित अनेक कार्यकर्ता व महिलाएं शामिल रही।