हिसार में विश्व हदृय दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन,हेल्थ चैकअप कैंप में 100 मरीजों की निशुल्क कि गई जांच

 


25 Sep 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)- विश्व हदृय दिवस के उपलक्ष्य पर कोडियोलोजी कन्लेव वेलफेयर सोसायटी के सभी हदृय रोग विशेषज्ञों  द्वारा सीनियर सिटीजन हैल्थ चैकअप कैंप व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। हेल्थ चैकअप कैंप में लगभग 100 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। जिसमें चिकित्सको ने हदृय रोग से बचाव के बारे में जानकारियां दी गई है व ब्लड शूगर, ईसीजी, बल्ड़ प्रैशर, कोलेस्ट्रोल के टैस्ट निशुल्क किए गए। इसी दौरान विश्व हदृय दिवस पर  डा. अनिमेश अग्रवाल, डा. अनुज गोयल, डा. अंकुर कामरा, ड़ा. मनोज ढाका, डा अविराज चौधरी, डा. अभिषेक गुप्ता ने प्रैस वार्ता में बताया कि हदृय रोग से अगर कोई व्यक्ति इससे पीडित है तो उसका सही समय पर उचित उपचार होना ज़रूरी है। 


चिकित्सकों ने बताया कि विश्व स्तर पर प्रति वर्ष 1.86 करोड लोगों की हार्ट बीमारी के कारण  मौत हो जाती है भारत में हर चौथे व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है। चिकित्सकों ने बताया कि अगर आपके छाती के बीच गर्दन या पेट के ऊपरी हिस्से में नए तरह का दर्द जो 5 मिनट से भी ज्यादा हो, साथ में सांस लेने में दिक्कत हो और ठडा पसीना जी घबराना चक्कर आना जैसे लक्षण हों तो ये हार्ट अटैक के  सूचक हो सकते है। हदृय रोग की रोकथाम के लिए धुम्रपान व तम्बाकू का सेवन न करे, सप्ताह के अधिकांश दिनो में 30 मिनट के लिए योग व कसरत  करें। चिकित्सको ने कहा कि आज के युवाओ में हार्ट अटैक की बीमारिया ज्यादा बढ रही है ऐसे में युवाओ को धुम्रपान अल्कोहल से दूर रहना चाहिए।स्वस्थ आहार का सेवन करे और नियमित रुप से स्वास्थ्य जांच करवाए। इसी दौरान सीनियर सिटी जन कल्ब से डा. सुनीता जैन, डा. सुनीता श्योकंद, डा. सतीश कालरा,  एके डांग. डा हितेश ने चिकित्सको का आभार व्यक्त किया। कोडियोलोजी कन्लेव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डा. अनिमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष डा. दीपक भारद्वाज, सचिव डा. मनोज ढाका,  संयुक्त सचिव डा. अशोक चंहल, पास्ट प्रैजीडेंट डा. अनूज गोयल, मीडिया कोर्डिनेटर डा. अविराज चौधरी, कार्यक्रम सचिव एवं कोषाध्यक्ष  डा. अंकुर कामरा, डा. अभिषेक गुप्ता, डा. जयभगवान, धर्म पी सारन, डा. विनोद सिंगला ने हदृय रोग के लिए निशुल्क चैकअप किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad