29 Sep 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-बालसमंद रोड स्थित गुरूकुल आर्यनगर का 58वां वार्षिकोत्सव सात अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक मनाया जाएगा। गुरूकुल के मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश प्रदेश के प्रख्यात आर्यसमाजी व विद्वान शिरकत करेंगे। उन्होनंे बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सात अक्टूबर को सुबह नौ बजे से 11 बजे यज्ञ व वेद प्रचार कार्यक्रम के साथ होगा। इसके उपरांत आठ अक्टूबर को सुबह यज्ञोपरांत गुरूकुल के प्रधान एवं सीकर से सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि सेठ राजकुमार शिरकत करेंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर डॉ नवनीत मलेठिया करेंगे। आठ अक्टूबर को ही शाम साढे पांच बजे से साढे सात बजे तक गुरूकुल के ब्रह्मचारियों द्वारा राकेश कुमार शास्त्री के निर्देशन में मनोरम व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गुरूकुल के छात्रों का संस्कृत एवं हिंदी में भाषण, गीत व श्लोकगान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का समापन नौ अक्टूबर को दोपहर ऋषि लंगर के उपरांत शांति पाठ के साथ किया जाएगा। एडवोकेट खोवाल ने बताया कि इस महोत्सव में दीनानगर पंजाब से स्वामी सदानंद जी सरस्वती, भजनोपदेशिका अमृत आर्य दिल्ली, कल्याण देव देवी रूड़की सहित विभिन्न स्थानों से आए साधु सन्यासी, स्थानीय, प्रांतीय व केंद्रीय नेतागण व शिक्षा प्रेमी के साथ साथ श्रेष्ठजन भाग लेंगे।