न्यूज़ नगरी
26 Nov 2022
हिसार(ब्यूरो)-स्थानीय ऑटो मार्केट के सामने फेज-। क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन की एक बैठक एसोसिएशन के प्रधान जयंत सिंह आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में लिए निर्णय को विस्तार से बताते हएु प्रवेश वधवा व प्रधान जयंत आहुजा ने बताया कि फेज-। जो कि कपड़ा व होलसेल दवा विक्रेता की अधिकृत मार्केट है। इस मार्केट के लिए नगर निगम प्रशासन बोली (ऑक्शन) करती है तो फेज-। के दुकानदार निगम प्रशासन के साथ हैं और इस ऑक्शन में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यहां दुकानें बनने से मार्केट में व्यापार के आयाम और बढ़ेंगे और प्रशासन द्वारा मार्केट में ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे। बोली के बाद यहां दुकान ज्यादा बनेंगी और यह मार्केट भी एशिया की सबसे बड़ी मार्केट बन सकेगी। गत दिवस फेज-। के दुकानदारों के सामने ये समाचार आया कि फेज-। के दुानदारदार ई-ऑक्शन में भाग नहीं लेंगे ऐसे समाचारों हम पूरी तरह से खंडन करते हैं। इस मार्केट को बार-बार ऑटो मार्केट के साथ जोड़ा जाता है जबकि इस मार्कैट में किसी भी मिस्त्री की वर्कशॉप नहीं है। सभी वर्कशॉप फेज-।। या फेज-।।। में हैं। बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सरदार जयंत आहुजा, सचिव प्रवेश वधवा, कोषाध्यक्ष आलोक कुच्छल, सरपरस्त ब्रह्म नागपाल व अनिल पोपली, उपप्रधान रवि बंसल व विनोद दलाल, ऑडिटर अनित सिंधवानी, पंकज नागपाल, संजीव आहुजा, वरुण नागपाल, अनिल कथूरिया, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीन केडिया, संजय अहाुजा, ओमप्राकश बंसल, धर्मेंद मलिक, राजेश कुमार, अशोक नागपाल, सोमनाथ सिंधवानी सहित अन्य कई व्यापारी व दुकानदार उपस्थित थे।