24 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-आजाद नगर हिसार के प्रतिष्ठित समाजसेवी, नव युवा जागृति मंच के अध्यक्ष एवं जिला खेल परिषद के पूर्व सदस्य एडवोकेट प्रवीन ढांडा को गहरा पितृशोक लगा है। उनके पूज्य पिता श्री वजीर सिंह ढांडा का कल देर रात जिंदल हॉस्पिटल में फेफड़ों के कैंसर के इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे।
श्री वजीर सिंह ढांडा ने जिंदल अस्पताल अस्पताल में अंतिम सांस ली और परलोक सिधार गए। उनके निधन की खबर से आजाद नगर सहित समस्त क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आज उनका अंतिम संस्कार आजाद नगर स्थित श्मशान भूमि में पूर्ण विधि-विधान के साथ किया गया।
एडवोकेट प्रवीन ढांडा का नाम क्षेत्र में एक संघर्षशील, न्यायप्रिय और समर्पित युवा नेता के रूप में जाना जाता है। वे तीन बार नगर निगम चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड नं. 18 एवं 19 से चुनाव लड़ चुके हैं। बुढ़ाना वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष, जाट आरक्षण समिति के युवा जिला अध्यक्ष और गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता के रूप में भी वे अपनी प्रभावशाली भूमिका निभा चुके हैं। एडवोकेट प्रवीन ढांडा की नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सरोकारों को देखते हुए उन्हें विभिन्न मंचों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उनके पिता श्री वजीर सिंह ढांडा का इस तरह चले जाना न केवल परिवार बल्कि समस्त समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
श्री वजीर सिंह ढांडा की शोक सभा 24 अप्रैल से 2 मई 2025 तक आजाद नगर हिसार स्थित उनके निजी निवास पर आयोजित की जाएगी, जहां परिजन, शुभचिंतक एवं समाजसेवी शोक संतप्त परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य और संबल दे।