24 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-राजकीय महाविद्यालय उकलाना में बुधवार को एक भावुक एवं उल्लासपूर्ण माहौल में बी.ए. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बी.ए. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार में बड़े ही स्नेहपूर्वक और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। विदाई समारोह में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा ज्योति को "मिस फेयरवेल" और छात्र सोमबीर को "मिस्टर फेयरवेल" के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, गीत, खेल आदि शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान भावुकता और उमंग का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
नरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का डटकर सामना करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन विदाई भोज के साथ हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभागिता की। यह समारोह विद्यार्थियों के लिए न केवल एक यादगार अनुभव रहा, बल्कि उनके जीवन के नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक भी बना।
कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार, डॉ. अंजु, डॉ. विष्णु राम, डॉ. तनुजा, मुकेश कुमार, डॉ. चंदन तथा डॉ. सुरीना सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।