25 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हिसार द्वारा एडीआर सेंटर हॉल में एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) सह सचिव श्री अशोक कुमार ने की।
अपने संबोधन में सीजेएम अशोक कुमार ने कहा कि पंचायती राज दिवस भारत में स्थानीय स्वशासन और लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण को मजबूत करने का प्रतीक है। पंचायती राज मंत्रालय देशभर में सामाजिक न्याय, सेवाओं की बेहतर आपूर्ति और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता की रीढ़ हैं और ये न केवल आर्थिक व सामाजिक बल्कि सांस्कृतिक बदलाव लाने की भी अपार क्षमता रखती हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में न्यायिक सेवाओं की सुलभता पर जोर देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी न्यायिक समस्या, शिकायत या सलाह के लिए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर किसी भी समय संपर्क तथा किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के फ्रंट ऑफिस में भी सहायता प्राप्त की जा सकती है।कार्यक्रम में विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और कानूनी विशेषज्ञ उपस्थित रहे। वर्कशॉप के माध्यम से प्रतिभागियों को पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका, अधिकारों और कानूनी सहायता सेवाओं की जानकारी दी गई।