न्यूज़ नगरी
13 April 2023
हिसार (ब्यूरो)- श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल ने गर्मी के मौसम के मध्यनजर कार्यालय मे आने वाले फरियादियों के लिए शिकंजी स्टॉल लगाने के निर्देश दिये । उनके निर्देशों की पालना मे आज शिकंजी स्टॉल का शुभारम्भ किया गया। एडीजीपी कार्यालय मे हर रोज सैकड़ों की तादाद मे फरियादी अपनी अर्ज-मर्ज लेकर कार्यालय मे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपनी शिकायत देते है।
एडीजीपी कार्यालय में फरियादियों के लिए अपनी शिकायत रजिस्ट्रेशन के लिये 9.00 से 11 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। फरियादियों की शिकायत पर तुरन्त एवं प्रभावी कार्रवाई हो यह सुनिश्चित करने के लिए उनकी शिकायत पर गहन अध्ययन किया जाता है तथा संबंधित जिलों अथवा थानो से पूरी जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस कार्य को सही तरीके से चलाने के लिए हिसार मंडल के पांचो जिलों के अलग-अलग काउंटर बनाए हुए है फरियादी की सारी डिटेल का अवलोकन उपरान्त एडीजीपी महोदय द्वारा आगामी निर्देश दिये जाते है ताकि फरियादी की शिकायत का समय पर उचित समाधान हो सके व फरियादी को बार-बार कार्यालय के चक्कर ना लगाने पडे।
गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने फरियादियों के लिए अपने कार्यालय में मीठे एवं शीतल जल की सेवा आरम्भ की है। एक तरफ जहां फरियादियों की शिकायतों को सहजता एवं ध्यान से सुन कर तुरन्त उन्हे न्याय दिलवाने के लिये निर्देश दिये जाते है वहीं दूसरी तरफ शिकंजी की शीतलता से गर्मी के मौसम से भी राहत मिलेगी। एडीजीपी ने कहा कि किसी भी आगंतुक की जल एवं भोजन सेवा हमारी संस्कृति एवं संस्कारों का हिंसा रहा है। हमे भारतीय संस्कृति के गौरवमई अतीत व संस्कारों को जिंदा रखने की जरूरत है। हम आगे बढेगे तो आने वाली पीढ़ियां भी इसका अनुसरण करेगी ।