राज्य सूचना आयुक्त डॉ.जगबीर सिंह का वीर शाखा के सदस्यो ने किया जोरदार स्वागत और अभिनन्दन

 


न्यूज़ नगरी 

17 April 2023 

हिसार (ब्यूरो)-हरियाणा सरकार द्वारा हिसार से नवनियुक्त  राज्य सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह का भारतीय विकास परिषद वीर शाखा, हिसार के सदस्यों तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने बुके भेंट करके जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। शाखा सचिव डॉक्टर रमेश आर्य ने बताया कि डॉ० जगबीर सिंह जी समाज के प्रत्येक वर्ग में लोकप्रिय है और वे गांव, गरीब एवं वंचित व्यक्तियों की पीड़ा और दर्द को समझते हैं। तथा तथा उनका समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले व्यक्ति है। श्री सिंह की नियुक्ति से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को और अधिक प्रभावशाली ढंग से महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ साथ न्याय भी मिलेगा। वीर शाखा हिसार के अध्यक्ष डॉक्टर टी.आर.आहूजा जी ने कहा की डॉक्टर जगबीर सिंह एक निहायत साफ एवं ईमानदार छवि के व्यक्तित्व के धनी हैं। क्योंकि उन्होंने हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी का भी प्रभावशाली ढंग से सुधार एवं संचालन किया। उनकी कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने उन्हें राज्य सूचना आयुक्त के पद पर सुशोभित किया है। इस निर्णय की समाज में चारों ओर सराहना हो रही है। शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सतीश वर्मा, श्री मदन लाल यादव, श्री चंद्रभान वर्मा कोषाध्यक्ष, डॉ सुमन यादव, विकास खरब सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति ने भी उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की और शाखा के सभी उपस्थित सदस्यों ने उन्हें बुके प्रदान करके बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad