न्यूज़ नगरी
17 April 2023
हिसार (ब्यूरो)- जीओ मैस न्यू पुलिस लाईन हिसार में सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रविवार का दिन होने के उपरान्त भी हिसार मंडल से 38 सामाजिक संगठनो के लगभग 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रयास संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल ने शिरकत की । इस कार्यक्रम में हिसार मंडल के 38 सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया व स्वेच्छा से मिशन ड्रग फ्री हरियाणा का हिस्सा बने । सभी एडीजीपी हिसार मंडल की उपस्थिति मे मिलकर मिशन ड्रग फ्री हरियाणा मे तन- मन -धन से अपना योगदान देकर प्रदेश मे ड्रग की डिमांड पर अंकुश लगाने की दिशा मे कार्य करने का संकल्प लिया। इस कार्य को भली भांति करने के लिये सभी ने अपने सुझाव भी साझा किये।
श्री श्रीकांत जाधव,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल ने बैठक मे आये सभी सामाजिक संगठनो व संस्थाओ के पदाधिकारियों,सदस्यों का ड्रग के विरुद्ध इस महाअभियान मे मिलकर कार्य करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज,राष्ट्र की समस्या है तो इसका निवारण भी हमे ही करना होगा। उन्होंने प्रदेश मे ड्रग के बढ़ते प्रचलन व कुप्रभावो व समस्या के निवारण बारे सविस्तार जानकारी दी। उन्होंने कहा किसी भटके को सही राह पर लाने मे वक्त लग सकता है पर कार्य नामुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि सही मायने मे अपने जीवन काल मे किसी एक भटके आदमी को भी सही रास्ते पर लाना व उसे उपयोगी बनाना किसी व्यक्ति के जीवन की सफलता को इंगित करता है। उन्होंने संस्थाओ के पदाधिकारियों से कहा की सभी संगठन अपने - अपने क्षेत्र से ऐसे 10-10 ड्रग पीड़ितों की पहचान करे व उन्हे ड्रग की लत से निकाल कर सही रास्ते पर लाने का प्रयास करें,आप मन व लग्न से प्रयास करोगे तभी अच्छे परिणाम मिलेगे व धरातल पर बदलाव दिखाई देगा। उन्होने कहा बातो से काम चलने वाला नहीं कर्म करने से सुधार होगा। उन्होंने 26 जून विश्व ड्रग्स निषेध दिवस तक इस दिशा मे दिया गया लक्ष्य हासिल करने को कहा । 26 जून को बैठक मे दिये गये लक्ष्य की समीक्षा की जाएगी।
प्रयास संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रोफेसर कविता दूआ जाधव ने विधिवत रूप से सामाजिक संगठनों का एकजुट होकर मिशन ड्रग फ्री हरियाणा को सफल बनाने के लिये साझा प्लेटफार्म पर कार्य करने के लिये स्वागत एवं धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ड्रग के विरुद्ध लडाई छोटी नही है। हमे यह लडाई जितने के लिये संयम के साथ लम्बे समय तक सतत प्रयासों की जरूरत है। उन्होने कहा इस कार्य के लिए डॉक्टरों को आगे आना होगा। उनको इस महा अभियान मे डॉक्टरों को बडा रोल अदा करना होगा।
हिसार मंडल में सामाजिक क्रियाकलापों का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी व प्रयास संस्था हिसार के अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की व मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया। मिशन ड्रग फ्री हरियाणा मे हिसार जिले की ब्रांड एम्बेसडर नन्ही सियाज ने मुहिम से जुड़कर पहला ऑनलाईन शपथ पत्र जारी किया। व नन्ही परी के संबोधन ने सभी श्रोताओं को भावुक कर दिया। एडीजीपी ने बच्ची की समझ व संबोधन से प्रभावित होकर बच्ची को गोद मे उठा लिया।इस अवसर पर शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण व स्वच्छता अभियान से जुड़े अनेक संगठनों सहित आर्ट ऑफ लिविंग,बाबा हरसुख पुरी नशा मुक्ति समिति,भामा सा नगर वेलफेयर सोसाइटी, करियर कम्पास एनजीओ,डॉ गोपिचन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट,एफबीएन वेलफेयर सोसाइटी,ग्रीन हिसार वेलफेयर सोसाइटी,हमारा प्यार हिसार सोसाइटी,हरी भरी कल्याण समिति,हिसार साइकिलिंग क्लब,जम्ब शक्ति एनजीओ,नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन,पारस संस्था ऑफ कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड,परिवर्तन की राह वेलफेयर सोसाइटी,प्रयत्न फाउंडेशन,रोबिन हुड आर्मी हिसार,प्रयास कला मंच जीजेयू,सद्भावना वेलफेयर सोसायटी,श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला सोसाइटी,उदित कुंज फाऊंडेशन,उर्मिला सिंगल मेमोरियल ट्रस्ट,जोर्बा थियेटर एण्ड मेडिटेशन सोसाइटी,पेट्रिलियम डिलर एसोशिएसन,सिंह सभा, आदि सामाजिक संगठनो ने भाग लिया।