हिसार से खाटूश्यामजी के लिए सीधी बस सेवा हुई शुरू,विधानसभा उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 


न्यूज़ नगरी 

17 April 2023 

हिसार (ब्यूरो)- श्याम प्रेमियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए रोड़वेज द्वारा आज हिसार से खाटूश्यामजी सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। आज दोपहर तीन बजे सामान्य बस स्टैंड से हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रोड़वेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल, स्टेशन सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर भागीरथ शर्मा, डीआई रमेश कुमार व प्रेम सागर आदि अन्य स्टाफ सदस्यों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों दीपक गर्ग झज्जर वाले, वास्तु आर्किटेक्ट सत्य पाल अग्रवाल, पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर एन के गोयल, दुनी चंद गोयल, विनोद गोयल, प्रतीक बंसल, सुरेंद्र बागड़ी, राजेन्द्र शर्मा, गजानंद गर्ग, धीरज गर्ग, हरि प्रकाश सिंगल, सुशील मित्तल, आषुतोष परुथी, सुमित मित्तल, सतीश गर्ग, अतुल बागड़ी, रतन बंसल खेड़ा वाले, अशोक अग्रवाल, संजीव राजपाल, सुमित जेडू, अतुल बागड़ी, अंकुर बागड़ी, कृष्ण सैनी, सुमित वर्मा,अजय डाबड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बस रवानगी पर हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने बस ड्राइवर शंकर कुमार व कंडक्टर प्रमोद कुमार का माला पहना कर अभिनंदन किया तथा पहली बस में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ बस में कुछ देर बैठ कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने रोड़वेज जी एम व स्टाफ का साधुवाद करते हुए कहा कि इस बस सेवा से हिसार व आसपास के क्षेत्रों से खाटू श्याम जी जाने वाले सैंकड़ों श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। सत्य पाल अग्रवाल ने बताया कि रोड़वेज प्रशासन ने जानकारी दी है कि आज से शुरू हुई बस हर रोज़ दोपहर तीन बजे हिसार से चल कर रात को खाटूश्यामजी में रुकेगी तथा सुबह 9 बजे वापस हिसार के लिए रवाना होगी। बस का एक तरफ का किराया 290 रुपए रहेगा। सीनियर सिटीजन के लिए किराया आधा रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad