नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशा न करने की दिलाई शपथ

 

29 April 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो)-आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव न्याणा स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एवं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करके छात्रों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला नागरिक अस्पताल हिसार के जिला सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।


काउंसलर राहुल शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा हमारी शारीरिक व मानसिक क्रियाओं को बहुत क्षति पहुंचाता है। नशा करने वाले मनुष्य के शरीर में कैंसर, हेपेटाइटिस, एचआईवी एड्स, हृदय रोग, सोचने-समझने की क्षमता में कमी, जुबान लड़खड़ाना, शरीर में पीड़ा होना, घबराहट होना, नींद न आना, आंख में लालिमा सूजन व धुंधलापन होना, सहनशक्ति कम होना जैसी अनेक बीमारियां पनपती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। उन्हें नशों की लत में पडक़र अपना जीवन व्यर्थ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। इसलिए हमें नशा नहीं करना चाहिए और जो व्यक्ति नशा करता हैं वो डरे नहीं बल्कि स्वयं आगे आकर सिविल अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में आकर मुफ्त इलाज करवा सकता है। उन्होंने महिला बाल अपराध रोकथाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई महिला घरेलू हिंसा से परेशान है, तो वो सिविल अस्पताल में स्थापित सुकून सेंटर में इसकी जानकारी दे सकती हैं। इसके अतिरिक्त कानूनी, मेडिकल, काउंसलिंग, वकील सहायता आदि सभी सहायता नि:शुल्क प्रदान की जाती है और सभी जानकारियों को गुप्त रखा जाता है। इस अवसर पर मुख्याध्यापक बलदेव, प्रधानाचार्य अनीता अहलावत, सुदेश शर्मा, नवीता, राजकुमार, कृष्ण कुमार, विजेंद्र, सुभाष, संजू, राजेंद्र, राजकला, सोनिया, ललिता एवं स्कूली विद्यार्थियों सहित अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad