हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले आए सामने


 29 April 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो)-डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढक़र 111 तथा रिकवरी रेट घटकर 97.99 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 10 लाख 4 हजार 160 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 64 हजार 561 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 63 हजार 261 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814, तीसरी लहर में 45 तथा चौथी लहर में 3 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।

https://www.newsnagri.in/2023/04/Idea-Kriti-Competition-a-great-platform-for-young-entrepreneurs-to-showcase-their-ideas-Dr-Deepmala-Lohan.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad