22 May 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल)- खेदड़ व यमुनानगर थर्मल में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल नहीं किए जाने के विरोध में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा की खेदड़ इकाई का थर्मल प्लांट पर अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 28वें दिन भी जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता अमरजीत खेदड़ ने की और मंच संचालन मंजीत सहारण ने किया। धरना को संबोधित करते हुए सुनील ने कहा कि हम 28 दिन से शांतिपूर्ण व अनुशासनात्मक तरीके से धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार व थर्मल प्रबंधन हमारी आवाज को अनसुना कर रहा है। प्रशासन मांगों के समाधान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इसके कारण कर्मचारियों में रोष बढ़ रहा है। सरकार व प्रबंधन के उदासीनता पूर्ण रवैये को देखते हुए अब आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई जा रही है, जिसको लेकर आज भारतीय मजदूर संघ व अनुबंधित विद्युत् कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की प्रदेश कार्यकारिणी के मीटिंग आज नरवाना में चल रही है। मीटिंग में आंदोलन को अलग रूप देने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।इस मौके पर दिनेश खेदड़, सचिव अमित, उपाध्यक्ष मंजीत खेदड़, प्रेस सचिव दिनेश खेदड़, अमित रुहिल, ईश्वर, सोनू, राम, प्रेम, राजबीर, कमलजीत, राजेश, राजेंद्र, पवन नलवा, बन्नी सिंह, सुशील सोनी, गुरदीप सिंह, सतपाल, आकाश, सतपाल बैनीवाल, राजकुमार, अशोक कुमार, सोनी बरवाला, मुकेश रानी, रेखा रानी व सरोज बरवाला सहित सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।