01 May 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मन की बात दरअसल जन-जन के मन से जुड़ गया है। इसलिए मन की बात के100वें एपिसोड ने इतिहास रचने का काम किया और इससे करोड़ों लोग रेडियो, मोबाइल फोन या टेलीविजन के माध्यम से सीधे जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सद्भावना व सेवा भावना अपनाने का आह्वान किया। यह बात भारतीय जनता पार्टी के हिसार के कोषाध्यक्ष तरुण जैन ने मन की बात कार्यक्रम के100वें एपिसोड की प्रसिद्धि देखते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात के माध्यम से हरियाणा के उदाहरण देकर रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रोत्साहितकिया। विभिन्न एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के प्रगतिशील किसानों, खिलाडिय़ों व सामाजिक सरोकारों पर चर्चा की है लेकिन 100वां एपिसोड हरियाणा के लिए खास रहा। तरुण जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात के 100वें एपिसोड में हरियाणा के सेल्फी विद डॉटर अभियान के संचालक सुनील जागलान व पहाड़ों पर फैले कूड़े को साफ करने की मुहिम चलाने वाले प्रदीप सांगवान से सीधे बात करके हरियाणा का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ भी हरियाणा की धरा से ही किया था। ऐसे अभियानों की बदौलत बेटियों को पूरा मान-सम्मान मिल रहा है। भाजपा कोषाध्यक्ष ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जिस भी सामाजिक मुद्दे को उठाया व जनआंदोलन बन गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एवं लोकल फॉर वोकल अभियान सहित अनेक अभियानों को मन की बात से काफी बल मिला है। मन की बात से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश, समाज व नागरिकों के प्रति कितने संवदेनशील हैं।