एडीजीपी ने ऑपरेशन मुस्कान के समापन पर की आंकड़ों की समीक्षा,ऑपरेशन मुस्कान के तहत मंडल पुलिस ने 270 बिछड़ों को मिलाया अपनों से

 


01 May 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो)- श्री श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, ने अपने कार्यालय में ऑपरेशन मुस्कान के समापन पर इसके तहत मंडल पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों एवं मिली सफलता बारे आंकड़ों की समीक्षा की। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी वार्षिक कम्पेन कैलेंडर की अनुपालना में हिसार मंडल द्वारा माह अप्रैल में ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था। यह अभियान उन गुमशुदा बच्चो के लिए चलाया गया था जो किन्हीं कारणों से भटककर/बिछुडकर किसी अन्य जगह व राज्यों में चले गए थे व किसी कारण वापिस अपने माँ - बाप के पास ना आ सके। इस अभियान  में मानव तस्करी व बाल श्रम पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी पुलिस विभाग द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाकर ऐसे लोगो को मुक्त करवाया गया।

https://www.newsnagri.in/2023/05/Labor-Day-celebrated-at-Modern-Defense-School-in-Hisar.html

एक अप्रैल से शुरू किया गया था ऑपरेशन:- 

प्रदेशभर में इस ऑपरेशन को 1 अप्रैल से शुरू किया गया था जो 30 अप्रैल तक चलाया गया। एडीजीपी के निर्देशन में मंडल के सभी जिलों में संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर यह अभियान चलाया गया। मंडल के सभी आश्रमों में पता लगाया गया कि यहां रहने वाले बच्चे कौन हैं तथा कहां से आए है। इसके साथ ही जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय से तालमेल बनाकर कारखानों व होटलों पर काम कर रहे बच्चों के बारे में भी जानकारी हासिल करके उन्हें वहां रेस्क्यू करके उनके परिवारों से मिलवाया गया।  

https://www.newsnagri.in/2023/05/6-boxers-of-Leading-Boxing-Academy-won-medals.html

हिसार मंडल पुलिस द्वारा उक्त अभियान के दौरान मंडल से 270 बच्चों/व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है। जिसमें जिला पुलिस हिसार के द्वारा 62, पुलिस जिला हासीं द्वारा 48, जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा 76, जिला पुलिस जींद द्वारा 28 व जिला पुलिस सिरसा द्वारा 56 बच्चे को रेस्कयू किया गया है। पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किए गए बच्चों के परिजनों को भविष्य़ में उन्हे सावधानी बरतने बारे कहा गया व बच्चे उन्हे सौंप दिये गये । पुलिस द्वारा रेस्क्यू किए गए बच्चों में से 11 बच्चे ऐसे थे जो भीख मांगते थे व  38 बच्चे ऐसे थे जो चाईल्ड लेबर के रूप में काम कर रहे थे। एडीजीपी ने हिसार मंडल के सभी पुलिस अक्षीक्षकों को  माह मई के दौरान हिंसक सम्पति विरुद्ध अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसके तहत स्नैचिंग, डकैती, फिरौती, जबरन वसूली आदि करने वाले के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

https://www.newsnagri.in/2023/04/Additional-Deputy-Commissioner-gave-necessary-guidelines-to-the-officers-to-curb-road-accidents.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad