01 May 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)- टीवीएस मोटर कंपनी के नॉर्थ हेड बिनोय कुमार ने टीवीएस वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री करने पर गर्ग टीवीएस हिसार शोरूम के एमडी कृष्ण लाल गर्ग को राइजिंग स्टार ऑफ हरियाणा के अवार्ड से सम्मानित किया है। याद रहे गर्ग टीवीएस हरियाणा प्रदेश का सुपर प्रीमियम बाइक का प्रमुख शौरूम है। यहां टीवीएस के बाइक व स्कूटी के सभी मॉडल एवं सुपर प्रीमियम बाइक में रोनिन और आरआर 310 सभी मॉडलों व रंगों में उपलब्ध है। गर्ग टीवीएस शोरूम के एमडी कृष्ण लाल गर्ग ने इस उपलब्धि का श्रेय कंपनी के उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन व अपनी सेल्स टीम की अथक मेहनत को दिया। उन्होंने बताया कि गर्ग टीवीएस ने बहुत कम समय में अपने वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री कर प्रदेश भर में श्रेष्ठ स्थान पाया है जिस कारण कंपनी ने उन्हें अवार्ड प्रदान किया है। गर्ग टीवीएस शोरूम के एमडी कृष्ण लाल गर्ग ने कंपनी को विश्वास दिलाया है कि भविष्य में भी वे और उनकी सेल्स टीम बेहतर कार्य करेंगे व कंपनी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।