01 May 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)-हाल ही में सम्पन्न हुई दूसरी सब जूनियर बॉयज एंड गल्र्स डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में लीडिंग बॉक्सिंग एकेडमी के मुक्केबाजों ने 6 पदक हासिल किए जिनमें से मुक्केबाज मोहित सैन और नैतिक राणा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और साथ ही साहिल, हिमानी, संजीव जांगड़ा और याशिका ने कांस्य पदक प्राप्त करके एकेडमी के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। बॉक्सिंग कोच सतीश कुमार जांगड़ा ने मुक्केबाजों के अभिभावकों को बधाई देते हुए खिलाडिय़ों को और आगे बढऩे की प्रेरणा दी। एकेडमी संचालक बबली, राजेश, राहुल जांगड़ा ने मुक्केबाजों का हौंसला बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
https://www.newsnagri.in/2023/05/Kisan-Sabha-and-Punia-Khap-supported-the-players-movement.html