01 May 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)-सर्वजातीय पूनिया खाप के राज्य प्रधान व किसान सभा के राज्य उपप्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में पूनिया खाप व किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली में जंतर-मंतर पर जोकर दुनिया को खेलों में जीतने वाले खिलाडिय़ों के आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया। जत्थे में पूनिया खाप के उपप्रधान नूनियाराम, संरक्षक महिपाल शास्त्री, प्रवक्ता जितेन्द्र छातर, सुभाष भागल, राममेहर पूनिया, रामनिवास, जसमेर सिंह, अमित पूनिया, लाडवा के सरपंच रामफल, मेवासिंह, तेजबीर, मांगेराम, महेश बड़ौदा, शमशेर सरपंच, मा. जिलेसिंह, मंदीप सरपंच, कृष्ण सरपंच, लीला पूनिया, अशोक, सतीश, सुनील, नरेश पूनिया, नसीब प्रधान, रघुबीर, कृष्ण, सुमित मकड़ौली आदि नेताओं के साथ बड़ी संख्या में किसान सभा व पूनिया खाप से जुड़े लोग दिल्ली धरने पर पहुंचे।
तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा व सचिव रमेश मिरकां ने बताया कि किसान सभा के साथ पूनिया खाप ने फैसला किया है कि अगर सरकार ने पहलवानों के साथ न्याय नहीं किया तो किसान व पूनिया खाप सडक़ों पर उतरेगी। इसके अतिरिक्त वर्तमान सरकार में देश की रत्न रुपी बेटियों ने दुनिया भर में भारत देश का नाम रोशन किया। उनकी आबरु लुटने के प्रयास किये गये। ऐसे दोषियों को कड़ा दंड दिया जाना चाहिये। खिलाडिय़ों के समर्थन में आवश्यकता पड़ी तो पूरे हरियाणा को बंद कर देंगे। पूनिया खाप व किसान सभा ने खिलाडिय़ों से बातचीत कर उन्हें हर तरह से समर्थन देने का विश्वास दिलाया।