01 May 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)-हिसार के कैमरी रोड़ स्थित मॉडर्न डिफेंस स्कूल में आज मजदूर दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों को मजदूरों की दयनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया गया व उन्हें बताया गया कि मजदूरों के भी अपने अधिकार होते हैं तथा उनका हनन करने वाले को सरकार द्वारा दंडित किया जा सकता है। स्कूल प्राचार्या सीमा चौहान ने बच्चों की इस प्रस्तुति की सराहना की तथा बताया कि हमें सभी से समान व्यवहार करना चाहिए।
https://www.newsnagri.in/2023/05/6-boxers-of-Leading-Boxing-Academy-won-medals.html