22 May 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (रिपोर्टर -काजल )- पुरानी पेंशन बहाल करवाने, लेबर कोड व पावर बिल 2022 रद्द करवाने, नई शिक्षा नीति रद्द करवाने कच्चे कर्मचारी को पक्का करवाने, ठेका प्रथा ,निजीकरण आउट सोर्स नीतियों पर रोक लगवाने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम भंग करवाने अन्य मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जींद रैली की तैयारी संघ कार्यालय में जिला प्रधान सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की।सभी ब्लाकों ने विभागों में प्रचार के लिए झौकी ताकत। संघ ने ब्लॉको में टीमों का गठन करते हुए प्रचार करेंगे।जींद रैली के प्रति कर्मचारियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सरकार के प्रति कर्मचारियों में खासी नाराजगी है । सरकार को समय रहते कर्मचारियों मांगों का समाधान करना चाहिए। मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान धर्मवीर फोगाट ने कहा कि रैली के प्रति सरकार काफी डरी हुई है।सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा लगातार कर्मचारी मांगों को लेकर सरकार से मांग पत्र के माध्यम से अपील कर रहा है लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों पर ना समाधान करना चाहती है और ना ही कोई विचार कर रही है।28मई को रैली में अगले आन्दोलन की घोषणा करेगा। इसको लेकर सर्व कर्मचारी संघ हजारों की संख्या में 28मई को जींद के हुड्डा ग्राउंड विशाल रैली में शामिल होगा । कच्चे कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा कौशल निगम भंग हो ,खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती हो, जनसंख्या के अनुसार भर्ती हो। राज्य सरकार व इनके मंत्री पुरानी पेंशन बहाली और कच्चे कर्मचारी के मुद्दों पर अनर्गल बयान जारी कर रही है जिससे कर्मचारियों में काफी रोष है । मीटिंग में नरेश गौतम, राजेश बागड़ी, अशोक सैनी,मा पवन कुमार, विरेन्द्र हेमशा, दलीप सोनी, प्रीतमसिंह,रविंद्र शर्मा ,सोमबीर मोर, ओमप्रकाश माल,मा विनोद कुमार, रोहतास शर्मा, मोहम्मद ईशाक, सुरेश मोंगिया,देश दीपक, रमेश कुमार,अभेराम फौजी, बलजीत, संदीप शामिल होते हुए प्रचार कर रहे है।