भारत विकास परिषद् वीर शाखा हिसार ने मनाई वीर सावरकर की जयंती, योग शिविर लगाया और पानी के सकोरे भी बांटे

 


29 May 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (रिपोर्टर -काजल)-भारत विकास परिषद् वीर शाखा, हिसार के सदस्यों ने आज महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, इतिहासकार तथा राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया। शाखा सचिव डॉ रमेश आर्य ने सावरकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सावरकर ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रवाद और देश को समर्पित कर दिया। वे अकेले देशभक्त थे जिन्हें दो बार का आजीवन कारावास हुआ और जेल में उन्हें अनेकों यातनाएं दी गई। उन्होंने सदैव देशहित को सर्वोपरि रखा। आज उनकी जयंती पर देश को नया संसद भवन भी मिला है, जो हमारे गौरव को विश्व में बढ़ाएगा। शाखा संरक्षक महिपाल यादव, अध्यक्ष डॉ तिलक राज आहुजा, सलाहकार मदन लाल यादव, डॉ सतीश वर्मा, चंद्रभान वर्मा, डॉ बलजीत सहारण, डॉ आर सी चुघ रवि भूषण मोंगा, संजीव भारद्वाज, विकास खरब, प्रदीप वर्मा, कुलभूषण शर्मा, विजय चावला, सौरभ आनंद सहित सभी ने वीर सावरकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।


आज व्याम योगशाला में सदस्यों ने योग शिविर के दौरान योगा तथा ध्यान का अभ्यास किया। योगाचार्य जगतपाल शास्त्री, जयंत लोहान और अजय शर्मा ने यौगिक क्रियाओं द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने की जानकारी दी। योग साधकों ने शिविर में सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम और सूर्य नमस्कार किए। यौगिक क्रियाओं के अंत में साधकों ने इंडियन दादी पेय पदार्थ का आनंद लिया। शिविर उपरांत सभी उपस्थित सदस्यों को पक्षियों के लिए पानी के सकोरे वितरित किए गए। डॉ तिलक राज आहुजा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad