29 May 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (रिपोर्टर -काजल)-भारत विकास परिषद् वीर शाखा, हिसार के सदस्यों ने आज महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, इतिहासकार तथा राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया। शाखा सचिव डॉ रमेश आर्य ने सावरकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सावरकर ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रवाद और देश को समर्पित कर दिया। वे अकेले देशभक्त थे जिन्हें दो बार का आजीवन कारावास हुआ और जेल में उन्हें अनेकों यातनाएं दी गई। उन्होंने सदैव देशहित को सर्वोपरि रखा। आज उनकी जयंती पर देश को नया संसद भवन भी मिला है, जो हमारे गौरव को विश्व में बढ़ाएगा। शाखा संरक्षक महिपाल यादव, अध्यक्ष डॉ तिलक राज आहुजा, सलाहकार मदन लाल यादव, डॉ सतीश वर्मा, चंद्रभान वर्मा, डॉ बलजीत सहारण, डॉ आर सी चुघ रवि भूषण मोंगा, संजीव भारद्वाज, विकास खरब, प्रदीप वर्मा, कुलभूषण शर्मा, विजय चावला, सौरभ आनंद सहित सभी ने वीर सावरकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।