29 May 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (रिपोर्टर -काजल)- श्री श्रीकांत जाधव,आईपीएस,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,हिसार मंडल, के निर्देशन में पूरे हिसार मंडल में पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग की। सीलिंग प्लान आज सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक संपूर्ण हिसार मंडल में लगा कर सभी प्वाइंटों पर पुलिस ने मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों को चैक किया। एडीजीपी हिसार, रेंज हिसार, श्री श्रीकांत जाधव के कुशल नेतृत्व में चलाए गए सीलिंग प्लान के तहत कार्रवाई करते हुए मंडल पुलिस ने चार घंटों के दौरान अपने अपने प्वाईटो व नाको पर आने-जाने वाले 9107 वाहनों को चैक किया। सीलिंग प्लान के दौरान सड़कों पर लापरवाही कर सड़क नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए मंडल के पांचों जिलों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 1079 चालान भी किए जिनमें मुख्यतः बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड, नो पार्किंग जोन मे व्हीकल पार्क करने वालों के चालान शामिल है जो सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है। सीलिंग प्लान अभियान के दौरान जिला पुलिस हिसार द्वारा 270 चालान,पुलिस जिला हांसी द्वारा 76 चालान,जिला पुलिस जींद द्वारा 222 चालान,जिला पुलिस सिरसा द्वारा 253 चालान व जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा 258 चालान किए गए है। पुलिस जिला हांसी द्वारा दो अलग-अलग स्थानों से दो चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद करते हुए पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411 के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला पुलिस सिरसा द्वारा सीलिंग प्लान के दौरान 3 भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।