हिसार में भारत विकास परिषद् वीर शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 4 जून को


 03 June 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(काजल)- भारत विकास परिषद् की वीर शाखा की कार्यकारिणी की मीटिंग डॉ. तिलक राज आहूजा की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि भारत विकास परिषद् की वीर शाखा के नवनियुक दायित्वधारियों और नए सदस्यों का दायित्व ग्रहण समारोह दिनांक 4 जून को मलिक चौक स्थित मिलेनियम पैलेस में होगा। शाखा सचिव डॉ. रमेश आर्य ने बताया कि इस समारोह में विधानसभा हरियाणा के डिप्टी स्पीकर श्री रणवीर गंगवा मुख्य अतिथि होंगे। इनके साथ मेयर श्री गौतम सरदाना, कुलपति डॉ बी आर कंबोज, डॉ विनोद वर्मा, ए डी जी पी श्री श्रीकांत जाधव, रजिस्ट्रार डॉ अवनेश वर्मा, श्री कमल सर्राफ, श्री विजय कौशिक, श्री नरेश मेहता, डॉ योगेश बिदानी , श्रीमती पंकज संधीर, श्री विनोद जैन और श्री अनिल कुमार जुनेजा कार्यक्रम को सुशोभित करेंगे। स्वामी सहजानंद जी की मिशन ग्रीन फाउंडेशन के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण हेतु 400 कपड़े के थैले बांटें जाएंगे। वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक प्रतिष्ठित पुरस्कार "भारत विकास सेवक सम्मान" पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ वेद प्रकाश नरूला जी को प्रदान किया जाएगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत 18 छात्राओं को स्टेशनरी और पढ़ाई के लिए 2000 रूपए प्रति छात्रा वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी। दिव्यांग बंधुओं को कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे और नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत एस आई श्री सज्जन कुमार नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में आई ए एस की परीक्षा में देशभर में 12 वा स्थान पाने वाले अभिनव सिवाच और 10वी और 12वी की परीक्षा में हिसार के टॉपर विधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad