03 June 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल)-मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं मलेरिया विभाग के प्रभारी डॉ सुभाष खतरेजा ने की। उन्होंने मच्छरजनित बीमारियों के रोकथाम बारे अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाना है। जून माह में खासकर हाई रिस्क एरिया जैसे ईट भ_ों की लेबर, कंस्ट्रक्शन साइट की लेबर, माइग्रेंट लेबर की शिनाख्त करते हुए लेबर की संख्या, फीवर, ब्लड स्लाइड और एंटी लारवा गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि लारवा पाए जाने पर ज्यादा से ज्यादा नोटिस जारी किए जाएं। प्रत्येक गांव में इस बारे ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाए। जहां पर भी वेक्टर डेंसिटी ज्यादा हो वहा फोगिंग करें, जहां पानी भरा हो वहा पर टेमीफोस, काला तेल, डीजल आदि का छिडक़ाव किया जावे। डॉ खतरेजा ने भी सीएचसी/एसडीएच को निर्देश दिए कि अपनी रिपोर्ट समय पर जिला मुख्यालय पर भिजवाएं ताकि रिपोर्ट कंपाइल कर समय रहते राज्य मुख्यालय पंचकुला भिजवाई जा सके।
इस अवसर पर बायोलॉजिस्ट डॉ रमेश पुनिया, सभी सीएचसी/एसडीएच एमपीएचएस इत्यादी भी बैठक में उपस्थित रहे।