ड्रग को अलविदा कह सुधार की राह चले 27 लोगों को एडीजीपी ने किया सम्मानित ।


 26 June 2023 

न्यूज़ नगरी 

न्यूज़ नगरी - श्री श्रीकांत जाधव भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल की अध्यक्षता मे मंडल के पांचो जिलों के पुलिस अधीक्षको की गठित संयुक्त कमेटी की देखरेख में चालू वर्ष के एनडीपीएस एक्ट के मुकदमो मे जब्त की गई केस प्रॉपर्टी का मिलान एवं जांच पड़ताल उपरान्त नियुक्त ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की निगरानी में  नष्ट किया गया ।  पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर एवं सुरक्षित निस्तारण हेतु हिसार सैक्टर 27, 28 मे साईनेरजी वेस्ट मैनेजमेन्ट प्राईवेट लिमीटेड मे कड़ी सुरक्षा के बीच कुल 92 मुकदमों में जब्त मादक पदार्थों को आग के हवाले किया गया ।


  जिन मादक पदार्थो का निस्तारण किया गया है उनकी रिपोर्ट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री मधुबन से आ चुकी थी । हिसार मंडल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 92 मुकदमों में निम्न मादक पदार्थों को कब्जा पुलिस लिया गया था जिसमें 1459 किलोग्राम चूरा पोस्त, 8.25 किलोग्राम चर्स, 315.5 किलोग्राम गांजा, 1.816 किलोग्राम हैरोईन के ईलावा प्रतिबंधित व नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली 10860 गोलियां शामिल थी ।


उक्त मादक पदार्थों के ईलावा हिसार मंडल में दर्ज 11 मुकदमों के तहत बरामद की गई 10 किलो 782 ग्राम अफीम का भी फिजीकल निरीक्षक उपरान्त सील कर दिया गया, जिसकी अनुमति मिलने उपरांत सरकारी उपक्रम नीमच अथवा गाजीपुर मे पुलिस सुरक्षा में भेजा जाएगा ।



एडीजीपी ने आज विश्व ड्रग निषेध दिवस पर हिसार मंडल के 30 लोगों को प्रशंसा पत्र से नवाजा है, जिन्होंने अपने गांव को ड्रग के प्रभाव से मुक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है । सम्मान पाने वाले इन लोगों में गांव पीली मंदोरी व गांव पीपलथा के सरपंचो सहित दोनों गांवों के 15/15 लोग शामिल है । एडीजीपी हिसार मंडल के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे ड्रग मुक्त अभियान के तहत इन लोगो ने अपने गांव को पूरी तरह से ड्रग मुक्त करने के लिये व ड्रग की लत से पीड़ित लोगों की सहायता के लिये 14 दिवसीय ड्रग मुक्ति कैंप लगवाने में पुलिस टीम के साथ मिलकर महत्वपूर्ण कार्य किया है ।


 एडीजीपी के मार्गदर्शन में नई पहल - गांव मे पंचायत के सहयोग से 14 दिवसीय ड्रग मुक्ति शिविर पुलिस व ग्राम पंचायत की एक नई पहल है । इस पहल से गांव के ड्रग पीड़ितों के साथ- साथ उनके परिवार के लोगों में नई आशा की किरण जगी है। गांव के अधिकतर गरीब लोग नशे के शिकार है, जिससे उनका पूरा परिवार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, ऐसे लोग इस समस्या के बारे मे जागरुक नही है व उन्हें कोई सहयोग भी नहीं मिल पाता ।  ड्रग मुक्त शिविर से इस बारे जागरुक भी हो रहे है, उन्हे बतलाया जा रहा है कि ड्रग की लत बीमारी है व इसका इलाज संभव है, आप सामान्य जीवन जी सकते है।


ड्रग मुक्त शिविर में गांव के ड्रग पीड़ितों की काउसंलिग व दवा दिलवाकर उन्हे अच्छा माहौल, संतुलित आहार, समय पर काउंसलिंग व उनकी रुचि समाज हितैषी कार्य में बनाने के लिये एक क्रियात्मक प्रयास किया जा रहा है जिसके सार्थक परिणाम भी आये हैं । इन कैम्पो मे दोनो गांवो के 65 लोगों को पुलिस की ड्रग मुक्ति टीम ने दवा दिलवाई थी, कुल 50 ड्रग पीड़ितों ने  कैम्प में लगातार भाग लिया व अपनी दिनचर्या में बदलाव किया है । इनमें से 27 लोगों ने 14/15 दिन से लगातार ड्रग का इस्तेमाल नहीं किया व सुधार की राह पर है । कैम्प में भाग लेने वाले दूसरे लोगों ने भी अपनी नशे की डोज में कमी कर दी है व सुधार की राह पर है । जिला सिरसा में भी इसी माह में  लगाये गये ड्रग मुक्ति शिविरों मे भी 30 लोग सुधार की राह पर है ।


 एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता ने बतलाया कि गांव पीली मंदोरी व पीपलथा में सर्वे व जागरुकता के चलते कुछ लोग जो आगे नहीं आना चाहते थे उन्होंने अपना ईलाज गुपचुप तरीके से प्राइवेट डॉक्टरों से भी करवाना शुरू कर दिया है जो एक अच्छी पहल है ।


एडीजीपी ने स्कूल कॉलेज मे नशे के विरुद्ध कार्यरत धाकड छात्रों, प्रयास संस्था के सदस्यों व हिसार मंडल में ड्रग मुक्त अभियान की ब्राड अम्बेसडर 7 वर्षीय सियाज पुनिया को भी सम्मानित किया। नन्ही सियाज व शिवम की प्रतिभा देख एडीजीपी ने उन्हे प्रोत्साहित किया ।


एडीजीपी ने ड्रग की लत से उभर कर समाज सेवा के कार्यों में हाथ बढ़ाने वालों को सच्चा नायक बतलाया । उन्होने कहा कि जो लोग अपनी गलती अथवा भूल को स्वीकार करने की क्षमता रखते है उसमे सुधार की संभावना अधिक होती है । उन्होंने दोनों गांव के 27 सुधार की राह पर चले ड्रग पीड़ितों का हौसला बढ़ाया व उनको  गिफ्ट देकर सम्मानित किया । एडीजीपी ने सुधार की राह पर चल रहे युवकों को अपने साथ-साथ दुसरो को भी प्रेरित कर उनका नशा छुड़ाने की जिम्मेदारी दी।


कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक श्री गंगाराम पूनिया ने एडीजीपी,हिसार मंडल व अन्य उपस्थित पुलिस अधीक्षकों का धन्यवाद किया । इस अवसर पर पांचो जिलों के पुलिस अधीक्षक, श्री गंगाराम पुनिया, पुलिस अधीक्षक हिसार, श्रीमती आस्था मोदी, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद, श्री उदय सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक सिरसा, श्री सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक जींद, श्री मकसुद अहमद, पुलिस अधीक्षक हांसी,सहित समाज को ड्रग मुक्त बनाने में अपना सहयोग करने वाले सैकडो समाजसेवी व प्रयास संस्था के सदस्य, एडीजीपी की ड्रग मुक्त टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad