01 july 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )-हरियाणा एक्स सर्विसेज लीग हिसार की बैठक प्रधान सूबेदार कृष्ण गोदारा की अध्यक्षता में हुई जिसमें वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने और वीर नारियों, सैनिक विधवाओं, अपंग सैनिकों के हकों के लिये चर्चा की गई। प्रधान ने कहा कि पिछले साढ़े चार महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूतपूर्व सैनिकों का धरना चल रहा है, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। धरने को गति देने के लिए, अपने अधिकारों को पाने व फैडरेशन ऑफ वेटनर्स एसोसिएशन, दिल्ली द्वारा दी गई काल पर, जो ओआरओपी को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे धरने का संयुक्त रुप से संचालन कर रही है। पूरे भारत में अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर अपने जिले के भूतपूर्व सैनिक 2 जुलाई को सुबह 9 बजे इकठ्ठा होकर 10 बजे से सायं 4 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
गोदारा ने हिसार जिले के सभी पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं व वीर नारियों के अनुरोध किया है कि वे सभी 2 जुलाई रविवार को हिसार जिला उपायुक्त कार्यालय के नजदीक युद्ध समारक के सामने पहुंचे। सुबह 9 बजे से 10 बजे तक हवन का कार्यक्रम होगा। इसके बाद भूख हड़ताल की जाएगी। हिसार लीग के उपप्रधान जेडब्ल्यूओ राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि अब भी सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो भारत के सभी भूतपूर्व सैनिक 23 जुलाई को जंतर-मंतर पर विशाल रैली करेंगे। बैठक में सभी भूतपूर्व सैनिकों से संपर्क बनाने का आह्वान किया गया। के लिए कहा है कि दो जुलाई की भूख हड़ताल के लिए बहुत बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक पहुंचे । इससे पहले भी उपायुक्त, सांसद व मुख्यमंत्री के माध्यम से अपनी मांग को माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को भेजी गई है। उसकी भी प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाएगी। इस मौके पर कैप्टन अभय सिंह डूडी, राजबीर चौधरी, सू. मेजर कृष्ण, कैप्टन सतपाल लोहान, कुलबीर मोर, कैप्टन सूबे सिंह आर्य आदि भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।