जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान तथा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित


 01 July 2023 


न्यूज़ नगरी

हिसार (काजल )-जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभी तक हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में उपायुक्त उत्तम सिंह तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सरकार के महत्वाकांक्षी अभियानों को लेकर निर्धारित लक्ष्यों व अभी तक हुए कार्यों पर चर्चा की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच के निर्देश दिए गए। पानी की जांच में पीएच, टीडीएस, कैल्शियम, क्लोराइड, फ्लोराइड, नाइट्रेट, सल्फेट, आयरन व अन्य पैरामीटर्स पर जांच की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के हर घर तक शुद्ध और स्वच्छ जल पहुंचाने की योजना को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन को लॉन्च करते हुए मिशन के लिए 2024 तक का लक्ष्य रखा है। जल जीवन मिशन की परिकल्पना 2024 तक ग्रामीण भारत के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की है।  यह मिशन भूजल प्रबंधन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन के माध्यम से जल पुनर्भरण और पुन: उपयोग, पानी के प्रति सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित है। उपायुक्त ने सिंगल पिट के शौचालय को डबल पिट का करने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। 

 जल शक्ति अभियान के तहत उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग, एचएसवीपी, बिजली निगम, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, नगर योजनाकार सहित विभिन्न विभागों के द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार ने जल शक्ति अभियान कैच द रेन-2023 को जोश और उत्साह के साथ जारी रखने का निर्णय लिया है। इस अभियान का उद्देश्य पांच लक्ष्यों को रख कर किया गया है, जिनमें जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन, पारंपरिक और अन्य जल निकायों का नवीनीकरण, पानी का पुन: उपयोग और संरचनाओं का पुनर्भरण, वाटरशेड विकास, गहन वनरोपण करना शामिल है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भू-जल में सुधार के लिए सोख्ता गड्ढों, नए तालाबों का निर्माण एवं पुराने तालाबों की मरम्मत, सरकारी एवं निजी संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने जैसे लक्ष्यों को अतिशीघ्र पूर्ण की हिदायत दी।उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य पानी की बचत करने के साथ-साथ बारिश के पानी का भी संग्रह करना है ताकि अत्यधिक गर्मी के मौसम में उसको प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में नियमों के अनुरूप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जाए ताकि बरसात का पानी बर्बाद न हो।

https://www.newsnagri.in/2023/07/Ex-servicemen-of-Hisar-will-go-on-hunger-strike-on-2.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad