21 June 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल)-भारत विकास परिषद् वीर शाखा, हिसार द्वारा सैक्टर 13 के दुर्गा पार्क में दो दिवसीय योग शिविर लगाया। शिविर में योगाचार्य जगतपाल शास्त्री और रीना ने योग साधकों को विभिन्न योगासन, सूक्ष्म व्यायाम, ध्यान और यौगिक क्रियाएं करवाई और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी। शाखा सचिव डॉ रमेश आर्य ने बताया कि शाखा द्वारा इस वर्ष तीसरा योग शिविर लगाया गया है, जिसके माध्यम से शहर के अलग अलग क्षेत्रों में योग का प्रचार किया जा रहा है ताकि लोग इसको दैनिक जीवन में आत्मसात करें। शिविर में जिला पार्षद महंत दर्शन गिरि जी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता का हिस्सा है, योग हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करता है अतः इसे दिनचर्या में अवश्य शामिल करें। पार्षद अमित ग्रोवर और लोकेश महाजन ने वीर शाखा हिसार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और पक्षियों के संरक्षण में योगदान का उल्लेख किया। शाखा अध्यक्ष डॉ तिलक राज आहुजा ने योग शिविर में आए हुए सभी सदस्यों और सैक्टर वासियों का आभार व्यक्त किया।
योग के प्रांतीय संयोजक मदन लाल यादव ने बताया कि भारत विकास परिषद् हरियाणा पश्चिम की 17 शाखाओं में योग शिविर चल रहे हैं जिनमें सैंकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। शिविर उपरान्त पक्षियों के लिए पानी के सकोरे वितरित किए और एलो वेरा पेय पदार्थ सभी को दिया। शिविर में महंत गोबर गोपाल, प्रांतीय संयोजक डॉ सतीश वर्मा, डॉ सुमन यादव, कोषाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा, विजय चावला, सी बी चोपड़ा, डॉ बलजीत सहारण, धर्मपाल गर्ग, समता गर्ग, मंजू गर्ग, संजय भ्याना, प्रदीप वर्मा, रवि भूषण मोंगा, सुशील बुडाकिया, गोकुल नारंग, संतलाल महता, सीता राम सोनी, सौरभ आनंद, रमन कुमार, अजीत सिंह सेठी, विकास खरब, संजीव भारद्वाज, सहित कई सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित थे।