21 June 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल)-आज राजकीय महाविद्यालय हिसार में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के विद्यार्थियों, एन. सी. सी. कैडेट्स, एन. एस. एस. स्वयंसेवकों व शारीरिक शिक्षा विभाग के योग साधकों ने बढ़चढ़ कर योग शिविर में प्रतिभागिता की। योग शिविर में डॉ. रमेश आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि योग मन, आत्मा और शरीर को लयबद्ध करता है तथा वात, पित व कफ में सन्तुलन स्थापित करके शरीर को पूर्ण रूप से रोग मुक्त कर देता है। इस योग शिविर में जानकारी देते हुए डा. आर्य ने कहा कि गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है ''योग: कर्मेसु कौशलम्'' अर्थात् योग से कर्मों में कुशलता आती है।
इस अवसर पर डॉ. आर्य ने विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा प्रो. एस. एस. सांगा, एन. सी. सी., ए. एन. ओ. कैप्टन स्नेहलता, ले. एन. एस. तोमर, फ्लाइंग ऑफिसर गोविल जिंदल, एन. एस. एस. इंचार्ज डॉ. अशोक श्योराण, डॉ. सुमन एवम् योग साधक मोहित व मधु को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रो. आर्य ने आगे बताया कि योग हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने संयुक्त राष्ट्र के संबोधन में 21 जून को वार्षिक योग दिवस का सुझाव दिया था, क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है और दुनिया के कई हिस्सों में इसका विशेष महत्व है। इस अवसर पर डॉ. कृष्ण कुमार, प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो. शीला, प्रो. मामन सिंह, प्रो. सतीश वर्मा, प्रो. कमलेश, प्रो. सुखबीर दूहन, प्रो. कपिल, प्रो. महेंद्र पाल, प्रो. राजपाल, प्रो. शिव कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।