पतंजलि परिवार द्वारा चलाए जा रहे सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के 15 वे दिन उमड़ी योग साधकों की भीड़ ।


 21 June 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (काजल )- ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में । पतंजलि परिवार द्वारा चलाए जा रहे सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के 15 वे दिन उमड़ी योग साधकों की भीड़ । यह जानकारी देते हुए प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि  पतंजलि परिवार ने अन्य सामाजिक संस्थाओं भिन्न-भिन्न गांव व शहर के कोने-कोने से आए योग साधकों संग धूम - धाम हर्षो - उल्लास के साथ मनाया 9 वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस । आजादी की अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मनाया गया यह पल एक ऐतिहासिक पल बन गया। संस्था के पुराने व नए आजीवन सदस्यों व अन्य प्रबुद्ध जनों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । दुनिया में लहराए झंडा प्यारा ओ३म् का , स्वस्थ रह कर जीना है तो । योग जरूरी करना है । आदि भजनों की प्रस्तुति ने सभी  योग साधकों के अंदर जोश भरा व यूथ एजुकेशन सोसाइटी जींद द्वारा योग पर गीत एवं नाटक भी प्रस्तुत किया गया । डॉ मुकेश योगाचार्य ने अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यासों को करवाया और मंच पर उनके साथ वीरेंद्र बडाला , डॉ सत्या सावंत, डॉ सुरेंद्र हिंदुस्तानी , जोगिंदर दलाल ने मंच से उनका साथ दिया।उन्होंने कहा कि हमारी लाखों वर्ष पुरानी परंपरा योग के पीछे आज पूरा विश्व चल पड़ा है । मधु , सुदेश व अन्य छोटे बच्चों व स्कूली बच्चों ने कठिन आसनों का अभ्यास किया।



 उन सभी के जोश को देखते हुए वरिष्ठ साधकों पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं ने भी अलग-अलग आसनों ताड़ासन , त्रिकोणासन, उष्ट्रासन , वृक्षासन ,भुजंगासन आदि अभ्यास मंच से करके दिखाएं । मांगेराम कारेल , नरेंद्र वशिष्ठ , डॉ रत्नेश , इंजीनियर कशिश पानू ने योग के साथ - साथ हवन - यज्ञ को जारी रख पूरे वातावरण में सुगंधी फैलाए रखी । इंजीनियर कशिश पानू ने आज अपना 22 वॉ जन्मदिन योग साधकों के संग मनाते हुए पतंजलि योग संस्था कि आजीवन सदस्यता ग्रहण की और योगी बन योग का प्रचार - प्रसार जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।हिंदुस्तानी ने बताया कि ईश आर्य प्रांतीय प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि योग से पूरे विश्व में ओ३म् का परचम लहराया है । इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि आज हमारे देश का प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के लिए आमंत्रित किए गए हैं । और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर । वे योग का संदेश विश्व को देने पहुंचे हैं ।  हम भारतीयों के लिए यह गौरव की बात है । हिंदुस्तानी ने कहा कि योग से हम पूरी दुनिया के दिलों पर राज करेंगे  ।आज पूरे जिले में लगभग 100 स्थानो जैसे चार धाम पार्क पटेल नगर , टाउन पार्क जिंदल , सेक्टर 9- 11 योगा व कनेर पार्क ,खंड स्तर , ब्लॉक स्तर व गांव सत्र पर पतंजलि परिवार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया है । इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के नोडल अधिकारी दौलत राम, ईश आर्य , प्रदीप कुमार,बीर सिंह, जसवंत सिंह , जगदीप भार्गव, के. सी चतुर्वेदी , डॉ सत्या सावंत ,रामकुमार आर्य ,रमेश सैनी , देवकीनंदन भाटिया , डॉ मुकेश योगाचार्य, वीरेंद्र बडाला ,  डॉ सुरेंद्र हिंदुस्तानी, जी सी नारंग , डॉ सत्य सुरेंद्र सिंगला , डॉ कुलदीप आर्य ,नरेंद्र सिंगल , संदीप सावंत,अनिल जैन , लक्ष्मी अग्रवाल , इंजीनियर कशिश पानू ,डॉ सीमा , सतबीर सिंह, अभिषेक सोलंकी ,सुनील कक्कड़ , संजीव शर्मा , विनय मल्होत्रा , नरेंद्र सिंह रोहतास आर्य , अनिल जैन , रविंद्र घनघस , राजेश , शालू , सोनू , रेखा , नवदीप , कमलेश , माता सतवंती , वीरभान ग्रोवर ,चंद्रभान , गोपाल दास , राजेश , चरण सिंह , अशोक , ओम प्रकाश , सरदार अवतार , हरीश , गौरव बक्शी ,अजय , जितेंद्र , सुरेंद्र विपिन नागपाल , सिम्मी काठपाल अमित , मॉडल स्कूल के , कौशल रोजगार की टीम, चैरिटेबल ट्रस्ट से ,ओम, , कालवान प्राकृतिक चिकित्सा से रविकांत आदि ने वहां मौजूद रहकर और अपना विशेष सहयोग किया । और उपस्थित हजारों योग साधकों व प्रबुद्ध जनों ने योग गंगा में डुबकी लगाकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad