21 June 2023
न्यूज़ नगरी
न्यूज़ नगरी - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर समृद्ध भारत परिषद द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन हुड्डा पार्क, अर्बन एस्टेट-।। में किया गया। संस्था के प्रधान विकास लाहौरिया ने बताया कि योग करने से मन खुश रहता है तथा शरीर ऊर्जावान बना रहता है। योगाचार्या डॉ. रिम्पल मित्तल ने योग, सूक्ष्म व्यायाम एवं मेडिटेशन के बारे में बताया। शाखा कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मन्नु गोयल, विजय अग्रवाल, डॉ. अजीत कुमार, तिलक मेहता, बिशम्बर सचदेवा, दीपक अग्रवाल, संजीव शर्मा एवं अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे।