21 June 2023
न्यूज़ नगरी
न्यूज़ नगरी - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में के.एल.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने उल्लास के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की योग व शारीरिक शिक्षा शिक्षिका बबीता खटक ने निर्धारित प्राटोकोल के तहत प्राणायाम व आसन की प्रक्रिया तथा विधियां बताई।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व अन्य कर्मचारियों के अतिरिक्त सतबीर सिंह, संजय राजपाल, के.के.सिहाग, प्रीति मोंगिया, सुशील कुमार, दिनेश कुमार, मीनू कथूरिया आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे। स्कूल के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम-योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम तथा टेग लाईन हर आंगन योग है। उन्होंने बच्चों को नियमित व उचित प्रक्रिया के साथ योग करने तथा परिवार के साथ अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिये कहा
https://www.newsnagri.in/2023/06/Yoga-keeps-the-body-energetic-Vikas-Lahoria.html