21 June 2023
न्यूज़ नगरी
न्यूज़ नगरी -भगवान परशुराम जन सेवा समिति द्वारा बुजुर्गों के सम्मान में गंगा स्नान यात्रा का आयोजन समिति के संरक्षक व गौड़ शिक्षण संस्थान के चेयरमैन एच.के. शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। राज्यसभा सांसद जनरल डी.पी. वत्स ने बस को विगत दिवस झंडी दिखाकर रवाना किया और तीर्थ यात्रियों की सफल यात्रा की कामना की। समिति धार्मिक, सामाजिक व जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाती है। यात्रा समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में रवाना हुई। इस मौके पर जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान दर्शन कौशिक, समिति के संरक्षक व सरस्वती कॉलेज आफ एजुकेशन के चेयरमैन विजय ढल, गौपुत्र सेना के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, पार्षद अनिल टीनू जैन, पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि भीम महाजन, पटवार कानूनगो एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नरेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान राजेश भारद्वाज, वेद प्रकाश पूर्व इंस्पेक्टर, मुख्य सेवक वीरेंद्र चौधरी भोजराज, वरिष्ठ सी.ए. राजेश गुप्ता, सत्यनारायण शर्मा, राजेश भारद्वाज, बलवान शर्मा, बलवंत शर्मा, आदेश, महेंद्र शर्मा, ज्योति प्रकाश वासु आदि उपस्थित रहे।
पांच दिवसीय इस यात्रा के दौरान यात्री हरिद्वार, ऋषिकेश, पेहवा, कुरुक्षेत्र, ज्योतिसर आदि धार्मिक स्थानों के दर्शन कर सकुशल आज हिसार लौट आये। धार्मिक यात्रा के दौरान सभी यात्रियों ने हरिद्वार में गंगा में डूबकी लगाई। समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि समिति के बैनर तले हर वर्ष बुजुर्गों के सम्मान में गंगा स्नान यात्रा का आयोजन किया जाता है। यात्रा के दौरान बुजुर्गों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
https://www.newsnagri.in/2023/06/K-L-Arya-D.A.V.-International-Yoga-Day-celebrated-in-school.html