21 June 2023
न्यूज़ नगरी
न्यूज़ नगरी -डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बुधवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव कैमरी तथा लुदास में जन-संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि जन-संवाद कार्यक्रम बेहद प्रभावी है, क्योंकि कार्यक्रम के दौरान मिलने वाले मांग, सुझाव एवं शिकायतों को राज्य स्तर पर विकसित पोर्टल पर दर्ज किया जाता है। उच्चाधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि आमजन द्वारा रखी गई मांग, सुझाव एवं शिकायतों पर प्रभावी कदम उठाए जाएं।
इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने कैमरी-गंगवा, लुदास-शाहपुर तथा लुदास-आर्य नगर सडक़ मार्गों का लोकार्पण किया। गांव कैमरी में कैमरी-गंगवा लंबाई 3.96 किलोमीटर सडक़ मार्ग पर लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपये, गावं की फिरणी पर 60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। गांव कैमरी को महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा, जिसके तहत जलघर की क्षमता बढाने, नई पाईप लाईन बिछाने तथा सीवरेज की उचित व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेन रोड से महाजन धर्मशाला तक रोड को पक्का करने का एस्टिमेट तैयार किया जाएगा। इसी प्रकार गांव लुदास में जिला विकास योजना के तहत एससी एवं बाजीगर चौपाल तथा अपने ऐच्छिक कोष से दी गई 10 लाख रूपये की धनराशि से सरकारी स्कूल के शेड का उद्घाटन किया। डिप्टी स्पीकर ने गांव लुदास में 1 करोड़ 25 लाख रूपये से बनने वाले लुदास-शाहपुर तथा लुदास-आर्य नगर सडक़ मार्गों का भी शिलान्यास किया। इन सडक़ मार्गों के दोनों तरफ नालियों का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव लुदास स्थित स्कलू को 10वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने खेतों की सिंचाई के लिए पुरानी जर्जर पक्की नालियों का पुन: निर्माण करने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व आईपीएस दलबीर भारती, हिसार खंड द्वितीय से चेयरमैन अजय गावड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल गोदारा, रविंद्र रोकी, पटवारी भूप सिंह, जगत सिंह, पूर्व सरपंच भरत सिंह, बीडीपीओ रोशन लाल, पीडब्ल्यूडी विभाग से सचिन भाटी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से साहिल, लुदास सरपंच किशन कुमार, जगदीश फौजी, पिरथी सहित ग्रामीण मौजूद थे।-भगवान परशुराम जन सेवा समिति द्वारा बुजुर्गों के सम्मान में गंगा स्नान यात्रा का आयोजन समिति के संरक्षक व गौड़ शिक्षण संस्थान के चेयरमैन एच.के. शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। राज्यसभा सांसद जनरल डी.पी. वत्स ने बस को विगत दिवस झंडी दिखाकर रवाना किया और तीर्थ यात्रियों की सफल यात्रा की कामना की। समिति धार्मिक, सामाजिक व जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाती है। यात्रा समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में रवाना हुई। इस मौके पर जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान दर्शन कौशिक, समिति के संरक्षक व सरस्वती कॉलेज आफ एजुकेशन के चेयरमैन विजय ढल, गौपुत्र सेना के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, पार्षद अनिल टीनू जैन, पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि भीम महाजन, पटवार कानूनगो एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नरेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान राजेश भारद्वाज, वेद प्रकाश पूर्व इंस्पेक्टर, मुख्य सेवक वीरेंद्र चौधरी भोजराज, वरिष्ठ सी.ए. राजेश गुप्ता, सत्यनारायण शर्मा, राजेश भारद्वाज, बलवान शर्मा, बलवंत शर्मा, आदेश, महेंद्र शर्मा, ज्योति प्रकाश वासु आदि उपस्थित रहे।
पांच दिवसीय इस यात्रा के दौरान यात्री हरिद्वार, ऋषिकेश, पेहवा, कुरुक्षेत्र, ज्योतिसर आदि धार्मिक स्थानों के दर्शन कर सकुशल आज हिसार लौट आये। धार्मिक यात्रा के दौरान सभी यात्रियों ने हरिद्वार में गंगा में डूबकी लगाई। समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि समिति के बैनर तले हर वर्ष बुजुर्गों के सम्मान में गंगा स्नान यात्रा का आयोजन किया जाता है। यात्रा के दौरान बुजुर्गों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।