22 june 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )-बचपन से दिए गए माता-पिता द्वारा मजबूत विचार - संस्कार बच्चों को आगे बढ़ाते हैं - कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार वर्मा
भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति , पतंजलि किसान सेवा , युवा भारत , पतंजलि यज्ञ समिति हिसार ने अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ 7 जून से 21 जून तक चले 15 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का दीक्षांत समारोह आज ठाकुर दास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ रोड हिसार में किया । यह जानकारी देते हुए प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार (हरियाणा ) के कुलपति महोदय प्रोफेसर विनोद कुमार वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। 15 दिवसीय सह योग शिविर में प्रतिभागी रहे योग शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए और राष्ट्र कार्य की पुनीत सेवा में समर्पित सभी कार्यकर्ताओं , पदाधिकारी , योग साधको को सम्मानित किया गया । हिंदुस्तानी ने बताया कि आज दीक्षांत समारोह में 500 भावी योग शिक्षकों की सौगात आप सब के सहयोग से पतंजलि परिवार ने राष्ट्र को देखकर आज का युगधर्म है योग सिखाना को सार्थक किया । जो आगे चलकर योग से समाज को स्वास्थ्य प्रदान करने में अहम् रोल अदा करेंगे । कुलपति महोदय ने कहा कि बचपन में दिए गए माता-पिता द्वारा मजबूत विचार - संस्कार बच्चों को आगे बढ़ाते हैं । उन्होंने कहा कि निश्चय ही हम फिर विश्व गुरु बनेंगे । बच्चों को सत्यार्थ प्रकाश जरूर पढ़ाया । बच्चों को नशे से बचाने के लिए योग से जरूर जोड़ें । प्रांतीय प्रभारी ईश आर्य र्ने डॉ मुकेश कुमार योगाचार्य , वीरेंद्र बडाला, डॉ सुरेंद्र हिंदुस्तानी, विनय मल्होत्रा ,संजीव शर्मा ,सतबीर सिह आदि अन्य पदाधिकारीयों के नाम लेते हुए कहा कि हमें इनकी तरह हर दिन योग में आदर्श कार्य करके अच्छे योग शिक्षक बनाकर राष्ट्र को समर्पित करते रहना होगा तभी हमारा राष्ट्र स्वस्थ बनेगा । योगाचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि हमें हमारे स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए , समय देना और शरीर पर खर्च करना जरूरी है । इस अवसर पर डॉ सत्या सांवत , संदीप जैन , डॉ मुकेश कुमार , वीरेन्द्र बडाला , रामकुमार आर्य ,जी सी नारंग,अनिल जैन , पवन शर्मा , नरेन्द्र सिंगल , कविता शर्मा , सीमा मल्होत्रा , मीना कुमारी ,प्रीति , शबनम ,नरेंद्र वशिष्ठ , मांगेराम कारेल , सुनील कक्कड़ , सुरेंद्र हिंदुस्तानी, नरेन्द्र कुमार , कमलेश , साहिल , मुकेश कुमार , नवदीप , राजेश कुमार , रविन्द्र , राजकवर, बलजीत , चन्द्रप्रकाश, दीपक , रोहित , बनी सिंह सहित सभी भावी योग शिक्षक आदि मौजूद रहे ।