न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल)-हरियाणा सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई ने समरसता अभियान के चौथे चरण के तहत कावड़ पर्यावरण यात्रा ऐतिहासिक शिवालय धाम सिसवाल से शुरू की। इस दौरान ढाणी मोहब्बतपुर, मोहब्बतपुर, घुड़साल व चौधरीवाली गांव के शिव मंदिर में बेलगिरी के पौधे रोपित किए। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम पर्यावरण की शुद्धता के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तो यह हमारी आने वाली पीढय़िों के लिए बहुत ही खतरनाक रूप ले लेगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करना चाहिए। जहां पर पेड़ पौधों की संख्या जितनी ज्यादा होगी, वहां का आम जन उतना ही स्वस्थ और निरोगी होगा। समरसता अभियान के अध्यक्ष राजेंद्र गोदारा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति बड़ी जिम्मेवारी के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर जिला पार्षद भरत सिंह बेनीवाल, पार्षद महेंद्र साहू, बलवंत सरपंच सीसवाल, भागीरथ दिनोदिया, करण सिंह सरपंच, कुलदीप डेलू सरपंच चौधरी वाली, डॉ ओम प्रकाश जोहर आदि उपस्थित थे।