9 June 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )-श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने शुक्रवार को उकलाना स्थित अपने आवास स्थान पर विभिन्न क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र संशोधन, बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन व चिरायु योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ बिना बाधा के पात्रों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए नागरिकों को जिला मुख्यालय तक न जाना पड़े, इसके लिए संबंधित अधिकारी कारगर कदम उठाना सुनिश्चित करें।
रविवार को भी विभिन्न गावों में सुनेंगे जनसमस्याएं
हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक 11 जून को जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और जनसमस्याएं सुनेंगे। श्रम मंत्री 11 जून को सुबह 10 बजे गांव कुलेरी में, 11 बजे बालक, 1 बजे उकलाना निवास तथा 5 बजे चमार खेड़ा में शिरकत कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे। श्रम मंत्री दोपहर 12 बजे गुराना में गौशाला का उद्घाटन भी करेंगे।
इस मौके पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, मा. बलराज कुंडू, हरीश गर्ग, भूरिया, संदीप कुंडू, जगदीप कुंडू, सतीश पूनिया, जिले सिंह, नेकीराम श्योराण, मंगल सिंह, प्रदीप लितानी, अनूप बूरा, सरपंच होशियार सिंह, कुलदीप कोहाड़, बलवान कुंडू, तरसेम साहू, राजाराम, राहुल, ईश्वर बिठमड़ा, कमल कायत, अजित सिहाग, धर्मबीर बोबुआ, रामकिशन आदि मौजूद रहे।