8 June 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार(काजल )-हिसार में अरविंद शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत की। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज से पंडित राजकुमार शर्मा जी प्रधान जिला ग्राम सभा हिसार, पंजाबी समाज से श्री पवन गिरिधर सीए, गुरुद्वारा सिंह सभा से सरदार दातार सिंह जी, अग्रवाल समाज से श्री कृष्ण सिंगला (टीटू) पूर्व चेयरमैन नगर निगम हिसार, जगमोहन मित्तल एमसी वार्ड नंबर 12 हिसार, जाट समाज से श्री नजारा सिंह मलिक जी, मुस्लिम समाज से श्री अफजल खान जी, सैनी समाज से श्री दलजीत सैनी जी, प्रजापति समाज से श्री राजेंद्र कुमार जी, रजक समाज से श्री अरुण सहानी जी जिला अध्यक्ष, डॉक्टर बलवंत राय, प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा धोबी महासभा, छिमबी समाज से मास्टर प्रताप जी, नवीन जी,धानक समाज से श्री हवा सिंह जी,बाल्मीकि समाज से श्री ब्रह्मानंद जी, सोनी समाज से श्री श्याम लाल सोनी, ओड राजपूत समाज से श्री राजेश जी प्रधान ओड बिरादरी, ईट भट्टा एसोसिएशन हिसार से श्री महावीर सुंडा जी और राजकुमार नंबरदार, टैक्सी यूनियन हिसार से श्री राजकुमार जन्गू जी प्रधान टैक्सी यूनियन, श्री वेद प्रकाश जी प्रधान केंटर यूनियन और ऑटो रिक्शा यूनियन से श्री जसवंत सिंह रंगा जी ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और पुष्प वर्षा एवं ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मौजूद लगभग 2000 लोगों ने दीपेंद्र हुड्डा जी का अभिवादन किया। कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक नरेश सैनीवाल, पूर्व विधायक राम भगत शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद शर्मा ने सभी लोगों का इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने पर धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत के साथ जनता की जीत होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से हर वर्ग परेशान है और कांग्रेस पार्टी को सभी क्षेत्र के लोग वर्ग एवं युवाओं द्वारा पूरा समर्थन दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में भारी मतों से जीतेगी और जनता के प्यार से हरियाणा भाजपा मुक्त होगा और सभी वर्ग के लोगो का विकास होगा।