भिक्षावृत्ति रोकने के लिए हरियाणा के हर जिले में निकाली जाएगी यात्रा: अनु चिनिया


 8 jUNE 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (काजल )-भीख नहीं किताब दो संस्था के 10 वर्ष पूरे होने पर टाउन पार्क में आयोजित हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत महापौर गौतम सरदाना ने की। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों के लिए यह संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है।  गौतम सरदाना ने संस्था के एक बच्चे को गोद लिया व एक अन्य बच्चे को समीर सरदाना ने गोद लेने में सहायता की। गोद लिये बच्चों का वे स्वयं खर्च उठाएंगे। महापौर ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें व्यक्ति बुलंदियों को छू सकता है। कल इन्हीं बच्चों में से कई बच्चे ऑफिसर बन कर समाज का उद्धार कर सकते हैं। संस्था की अध्यक्ष अनु चिनिया ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान  जून 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक हिसार शहर व हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में संस्था द्वारा  चलाया जाएगा जिसमे हम समाज के हर व्यक्ति से संकल्प करवाएंगे कि वे किसी भी बच्चे को भीख में पैसे नही देंगे, अगर किसी बच्चे को देना है तो शिक्षा दे या किताब दे। इसी संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर भी होंगे। साथ ही संस्था टीम सदस्यों द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए एक यात्रा निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य समाज से भिक्षावृत्ति जैसी बुराई को जड़ से उखाडऩा होगा, नन्हे-नन्हे हाथों में भीख के कटोरे की जगह किताब थमाना होगा|     इस अवसर पर एवोकेट लाल बहादुर खोवाल, सुरेश पूनिया, शैलेश वर्मा, डॉक्टर संदीप कल्याण, अर्चना ठकराल, मुन्नी देवी, पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार अंकुर मोनिका, अनु असीजा, रवीना जांगड़ा, सुलोचना, शिवकुमार, संजय सलेमगढ़, विकास लाम्बा व संस्था में पढ़ रहे बच्चे शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad