सामाजिक संस्था ईचवन टीचवन के द्वारा आज पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा में नशा मुक्ति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया


 8 jUNE 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (काजल )-सामाजिक संस्था ईचवन टीचवन के द्वारा आज पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा में नशा मुक्ति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। ईचवन टीचवन संस्था नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत देती है और साथ-साथ अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने एवं समाजोत्थान में युवाओं को अपना पूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित भी करती है। ईचवन टीचवन संस्था के संयोजक राष्ट्रपति अवॉर्डी डाबड़ा स्कूल के प्राचार्य प्यारेलाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं में नशे की लत बहुत गहराई तक घर कर गई है । नशे के कारण चोरी, डकैती, हत्या, आपसी झगड़ा आदि की समस्याएं अधिक होती हैं जिसने हमारे सामाजिक तानेबाने को खतम कर दिया है, नशे रूपी दानव को समाज से उखाड़ फेंकने का काम केवल युवा ही कर सकते हैं। युवाओं को जीवन में नशा न करने के लिए शपथ भी दिलाई। प्राचार्य जय भगवान वर्मा ने कहा कि बच्चे यदि संकल्प लें कि जीवन में हम नशे को हाथ नहीं लगाएंगे तो नशे के ठेकेदारों की कोई हिम्मत नहीं कि वह धन के लालचवश समाज में इस बुराई को फैलाने में कामयाब हो सके। कार्यक्रम में  जिन युवक युवतियों ने राष्ट्र सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया उनको प्राचार्य श्री जय भगवान वर्मा, एनएसएस अधिकारी रेनू, ओमप्रकाश डाबला, प्रेम चंद व प्यारे लाल के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हांसी स्कूल के प्राध्यापक प्रेमचंद शर्मा, नीरू, रिम्पी, सतवीर सिंह, प्रियंका, एनएसएस अधिकारी ओमप्रकाश डाबला, प्रोग्राम ऑफिसर रेनू, कमलेश,रीना, जय कुमार, सरोज आईओलम सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad