14 June 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय महाबीर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खंड स्तर एवं व्यायामशाएं में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ धर्मपाल पुनिया ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में शिक्षा विभाग, खेल विभाग व समस्त योग समितियों, पतंजलि योग सेवा समिति, ब्रह्माकुमारीज, भारत विकास परिषद, आर्ट ऑफ लिविंग आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है। प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर में आयुष विभाग की योग विशेषज्ञ पूजा एवं पतंजलि योग सेवा समिति के महामंत्री सुनील द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविरों में अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ जनभागीदारी भी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 19 जून को पायलट रिहर्सल व योग मैराथन आयोजित की जाएगी। 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु बारिश के मौसम के मद्घेनजर बालसमंद रोड स्थित पीस पैलेस हॉल (ब्रह्मा कुमारीज) पर वैकल्पिक व्यवस्था रखी गई है।