15 june 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )- कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा 18 जून को उकलाना हल्के के गांव बिठमड़ा व सुरेवाला में आएंगी व अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगी तथा जनता की समस्याएं सुनेंगी। यह जानकारी देते हुए हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि पूर्व सांसद कुमारी सैलजा प्रात: 10 बजे बिठमड़ा में श्रीकृष्ण गौशाला में सांसद निधि कोष के तहत 21 लाख रुपये की लागत से बने शैड, पशु बैरिंग व पानी की टंकी का उद्घाटन करेंगी तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगी। इसके बाद दोपहर बाद सुरेवाला गांव में जाएंगी, यहां भी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ-साथ जनता की समस्याएं सुनने के अलावा दर्जनों घरों में जलपान कार्यक्रम में भाग लेंगी। उनके साथ अनेक कांग्रेस नेता भी होंगे। दोनों गांवों में ग्रामीणों द्वारा कुमारी सैलजा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से जारी है।